Asansol समेत झारखंड-बंगाल के लोगों को होगी सुविधा, कल से चलेगी 2 ट्रेन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल समेत पश्चिम बर्धमान एवं पूर्व बर्द्धमान तथा पुरुलिया जिले के साथ ही झारखंड राज्य के बड़े हिस्से के लोगों को जिन दो ट्रेनों का लंबे समय से चलने का इंतजार था। आखिरकार वह दो ट्रेनें रेलवे शुरू करने जा रहीहै। बंगाल मिरर ने इन ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। जिसके आधार पर आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने आसनसोल एवं आद्रा डीआरएम से ट्रेनों के परिचालन को लेकर बात की थी।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![Local Trains Resume](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201202-WA0002-e1626265772724-500x344.jpg)
जिसके बाद रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि
· 03503 बर्द्धमान – हटिया पैसेंजर स्पेशल अपनी सामान्य यात्रा 22.12.2021 से पुनर्बहाल करेगी और 03504 हटिया – बर्द्धमान पैसेंजर स्पेशल भी अपनी सामान्य यात्रा 23.12.2021 से पुनर्बहाल करेगी।· 03593/03594 आसनसोल – पुरुलिया- आसनसोल पैसेंजर स्पेशल अपनी सामान्य यात्रा 22.12.2021 से पुनर्बहाल करेगी।