ASANSOL

Asansol Sugam Park के फ्लैट में भयावह आग, अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं, भड़के लोग

बंगाल मिरर, आसनसोल ः Asansol Sugam Park के फ्लैट में भयावह, अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं, भड़के लोग. मंगलवार की शाम केएसटीपी संलग्न सुगम पार्क हाउसिंग के एक फ्लैट में आग लग गई। आग काफी भयावह थी। आग में घर का सारा सामन जल गया। फ्लैट दिलीप अग्रवाल का है। आग में आसपास के फ्लैट भी प्रभावित हुए। इसमें कई लोग फंस गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला। सोसाइटी के सचिव सुजात हुसैन ने सुगम पार्क प्रबंधन पर अग्निशमन की कोई व्यवस्था न होने पर भारी आक्रोश जताया।

खबर पाकर एसीपी तथागत पांडेय, आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी आदि मौके पर पहुंचे। दकमलकर्मियों ने काफी मशक्कत से आग बुझाई। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं घटना के कारण पूरे सोसाइटी में दहशत फैल गये। लोगों के फंसे होने से परिजन रोने -बिलखने लगे। लेकिन सोसाइटी के लोगों, पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने तत्परता से स्थिति संभाला। इस दौरान सुगम पार्क प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *