स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर : इसीएल सालानपुर क्षेत्र अंतर्गत बनजेमारी दुर्गा मंदिर ग्राउंड में श्रमिक नेता स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरी की याद में छह दिवसीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन शनिवार किया गया। आयोजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस के उपलक्ष्य पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशिभूषण पांडेय की पहल पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, इसीएल बंजेमारी कोलयरी एजेंट एम.एम कुमार एवं हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सशीभूषण पांडेय ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। शशिभूषण पांडेय ने कहा श्रमिक नेता स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरी सालानपुर की ज़मीनी स्तर के नेता थे। श्रमिकों की मुद्दों और शोषण के विरुद्ध निरंतर आवाज़ उठाते थे। उनकी कमी समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है, इनके समर्पण और योगदान धूमिल न हो जाए, इसीलिए स्वर्गीय रामबिलास सिंह एवं स्वर्गीय शेषनाथ गिरी की याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
मौके पर श्रमिक संगठन केकेएससी के सलानपुर सचिव डी बबलू, श्रमिक नेता धनंजय सिंह, एआइसीटीयू सलानपुर सचिव शैलेन्द्र सिंह, बसुदेवपुर जेमारी उपप्रधान भारत गिरी, मन्नू सिद्दीकी, रिक्की सूर्यवंशी, मुन्ना सिंह, संतोष चौहान, विशाल सिंह, विकाश यादव, राकेश चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।