Asansol : आज से नामांकन, टीएमसी ने शुरू किया प्रचार, इनलोगों के टिकट पर है नजर
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News Today) आसनसोल नगरनिगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आज से नामांकन भी शुरू हो रहा। राज्य एवं नगरनिगम की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस में टिकट के लिए आपाधापी मची हुई है। वहीं भले ही उम्मीदवारों की घोषणा न हुई हो लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पूर्व पार्षदों का टिकट कट सकता है। वहीं आरक्षण सूची के कारण कई नेताओं के वार्ड अदला-बदली भी होने की प्रबल संभावना है।
तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभावित सूची में कई हैवीवेट के नाम भी है। आज टीएमसी द्वारा उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है। टीम पीके द्वारा नये एवं युवा एवं साफ-सुथरी छवि वाले चेहरों का प्रस्ताव दिया गया है। संभावित उम्मीदवारों की सूची में जिन चेहरों पर लोगों की नजर रहेगी, उसमें तापस बनर्जी, अभिजीत घटक, अमरनाथ चटर्जी. डा. अमिताभ बसु, उज्जवल चटर्जी, मीर हासिम, वसीम उल हक, सीके रेशमा, गुलाम सरवर, लखन ठाकुर, इद्राणी मिश्रा, माणिक मालाकार, आकाश मुखर्जी, बबीता दास, दिव्येंदु भगत,सोहराब अली, नरगिस बेगम, अहमदुल्ला खान, कहकशा रियाज, फनसबी आलिया, शकील अहमद, सैय्यद इकबाल, शमा नाज आदि हैं। अब देखना है कि इन सभी को टीएमसी उम्मीदवार बनाती है या नहीं।
एक नजर में आसनसोल नगरनिगम
कुल वार्ड : 106 |
कुल मतदान केन्द्र : 480 |
कुल मतदान बूथ : 1020 |
कुल मतदाता : 9,42,088 |
नामांकन प्रक्रिया : 28 दिसंबर से 3 जनवरी, नामांकन पत्र की स्क्रूटनी : 4 जनवरी, नामांकन वापसी का अंतिम दिन : 6 जनवरी |
मतदान : 22 जनवरी, पुनर्मतदान : 24 जनवरी( आवश्यकता पड़ने पर), मतगणना : 25 जनवरी |