ASANSOL

RANIGANJ टायर शोरूम में लूट

बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित एक टायर के शोरुम में मंगलवार शाम छह बजे तीन नकाबपोश लूटेरो ने एक लाख रुपये लूट लिए । शोरुम के एक कर्मचारी अशोक मंडल ने बताया कि आज शाम को एक शख्स ग्राहक बनकर आया और टायर देखने के नाम पर एक कोने में ले जाकर धमकी देने लगा । इतनें में शोरुम के मैनेजर भी आ गए तो उनको भी धमकाया । उनसे बंदूक की नोक पर नकदी लूट लिया । वह और रुपये की तलाश में बगल के एक कमरे में गए और अलमारी वगैरह की तलाशी ली ।

अशोक ने बताया कि कुल तीन अपराधी थे । पहले एक के हाथ में एक बंदूक और अन्य अपराधियों के हाथों में धारदार हथियार थे । बाद में जब वह उनको पास के कमरे में ले गए तो दो और अपराधियों ने बंदूकें निकाल ली । उन्होंने बताया कि अपराधी हिंदी में बात कर रहे थे।

वहीं शोरुम के मालिक पवन केजरीवाल ने कहा कि आज शाम एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और उसने दुकान के कर्मचारी और ग्राहक को एक कमरे में बंद कर दिया । उन्होंने कहा कि अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी और ग्राहक के मोबाइल छीन लिए हालाकि ग्राहक का मोबाइल का वापस कर दिया । उन्होंने कहा कि तीन व्यक्ति आए थे जिनमें दो लोगों के पास बंदूकें थीं और एक के पास धारदार हथियार था । वह यह नहीं बता पाए कि अपराधी किस वाहन पर आए थे । वहीं टायर खरीदने आए एक वाहन चालक ने कहा कि वह टायर खरीदने आए थे उनको भी एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनसे मोबाइल ले लिया । हालांकि वह उनका मोबाइल लेकर नहीं गए और बाहर के कमरे में रख दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *