TMC की घोषणा के पहले ही कार्यकर्ताओं ने खुद घोषित कर दिया उम्मीदवार
बंगाल मिरर, कुल्टी : TMC की घोषणा के पहले ही कार्यकर्ताओं ने खुद घोषित कर दिया उम्मीदवार। उम्मीदवार होने की तृणमूल कांग्रेस के छूट भैया नेता की बेचैनी इतनी बढ़ गई है कि वे आला हाईकमान के उम्मीदवार सूची की घोषणा करने के पहले ही अपने को उम्मीदवार घोषित कर दिया। अभी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा तृणमूल कांग्रेस हाईकमान करेगी।
लेकिन इसके पहले 65 नंबर वार्ड के टीएमसी नेता अख्तर हुसैन के समर्थक अपने फेसबुक प्रोफाइल पर 65 नंबर वार्ड का टीएमसी उम्मीदवार होने की घोषणा कर दी। जब उन्हें भूल का आभास हुआ। तो उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद उनके समर्थक मोहम्मद आरजू शेख ने फेसबुक पर उसी पोस्ट को अपने प्रोफाइल से पोस्ट किया। जिसमें यह बताया जा रहा है कि अख्तर हुसैन 65 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। वहीं वार्ड 66 का उम्मीदवार विमान अचार्य को बताते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया गया