ASANSOL

Asansol Election आज 50 से अधिक ने लिए नामांकन फार्म, TMC, BJP, वामो शामिल

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol Election आज 50 से अधिक ने लिए नामांकन फार्म, TMC, BJP, वामो शामिल। आसनसोल नगर निगम का चुनाव 22 जनवरी को होना है लेकिन अभी तक किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है नामांकन के दूसरे दिन 50 से अधिक उम्मीदवारों ने फॉर्म लिया इसमें तृणमूल कांग्रेस भाजपा वाममोर्चा कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड के संभावित उम्मीदवार शामिल थे।

वाम मोर्चा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कल की जाएगी वहीं तृणमूल की ओर से घोषणा कब होगी इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है संभावना है कि आज देर शाम या तो फिर कल ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी। आज नामांकन लेने वालों में जो चर्चित नाम है। उसमें उत्पल सिन्हा, बीगू ठाकुर, इफ्तिखार नैयर,विक्टर आचार्य, कविता घोष, शिखा घटक आदि शामिल है। तृणमूल के नेता खुद फॉर्म लेने नहीं आए उन्होंने प्रतिनिधि भेज कर फॉर्म उठाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *