ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में बही उल्टी गंगा, पूर्व विधायक की खास शामिल हुई कांग्रेस में

बंगाल मिरर, बर्नपुर ः Burnpur में बही उल्टी गंगा, पूर्व विधायक की खास शामिल हुई कांग्रेस में। आसनसोल नगरनिगम चुनाव को देखते हुए जहां विभिन्न राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वहीं बुधवार को बर्नपुर के रहमतनगर इलाके में उल्टी गंगा बहती दिखी, यहां पूर्व विधायक की करीबी तृणमूल नेत्री शहनाज बानो समर्थकों समेत कांग्रेस में शामिल हो गई। वार्ड 83 की शहनाज बानो को कांग्रेस नेता हरजीत सिंह ने झंडा थमाकर कांग्रेस में शामिल किया।

शहनाज बानो ने कहा कि पांच साल में वार्ड में कार्य नहीं किया गया। इसलिए वह तृणमूल कांग्रेस छोड़ रही है। कांग्रेस में प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर आई है। ताकि उन्हें काम करने का मौका मिले। मौके पर प्रवीण यादव, आफताब आलम मुन्ना आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *