ASANSOL

ASANSOL के रण में कौन होंगे योद्धा, बस कुछ घंटों का इंतजार, ये उम्मीदवार फाइनल !

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today) ASANSOL के रण में कौन होंगे योद्धा, बस कुछ घंटों का इंतजार । नगर निगम के 22 जनवरी को होने वाले मतदान ( Civic Poll) को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। अब सिर्फ योद्धाओं का इंतजार है। आज को लेकर नामांकन के लिए मात्र तीन ही दिन बचे हैं लेकिन अभी तक किसी भी मुख्य पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है आज संभावना है कि सभी प्रमुख दल अपने उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं

सबसे पहले 12:00 बजे वाममोर्चा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी कल ही वह मोर्चा के अधिकांश उम्मीदवार नामांकन पत्र ले चुके हैं वही उम्मीदवारों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है उदाहरण के तौर पर वार्ड 76 पर कविता घोष 26 इफ्तिखार नैयर 27 से सोमा राय 25 आफताब आलम 21 से छवि भट्टाचार्य 31 से तनुश्री समाद्दार 48 से विक्टर अचार्य 42 से अतनु मुखर्जी 43 से आमना खातून 14 से प्रदीप सरकार 85 से सीमा हलदर आदि का उम्मीदवार बनना तय है

वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज कोलकाता में चारों नगर निगम के नेताओं के साथ बैठक करेंगे उसके बाद शाम तक सूची जारी होने की उम्मीद है आसनसोल में अब तक तृणमूल की ओर से उत्पल सिन्हा शिखा घटक, बेबी बाउरी और जीतू सिंह ने फार्म ले लिया है।

आज ही भाजपा भी जारी कर सकती है सूची वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी आज ही उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की सूचना है हालांकि आधिकारिक तौर पर इससे लिखकर कोई कुछ नहीं कह रहा है संभावना जताई जा रही है कि तृणमूल के बाद ही भाजपा अपनी सूची जारी करेगी भाजपा के लिए शिवप्रसाद बर्मन सुदीप चौधरी बिगु ठाकुर ने भी फॉर्म उठाया है। गौरतलब है कि बीते चुनाव में 471 उम्मीदवार चुनावी रण में थे अब देखना है इस बार यह संख्य अधिक होती है या कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *