Barakar चेंबर पदाधिकारी मिले कुल्टी थाना के प्रभारी से
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बीते रात कुल्टी थाना के नए प्रभारी कृष्नेंदु दता से औपचारिक रूप से मुलाकात किया और उन्हें चेम्बर की और से बुके देकर समानित किया इस अवसर सचिब किशन दुधानी, मिठू माधोगडिया ,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नए थाना प्रभारी श्री दता को समानित करते हुए कहा बराकर व्यापारी स्थल है यहा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि चेम्बर बराबर प्रशासन के साथ रहा है और बेसिस परिस्तिथि में हर तरह का सहयोग करता है इस अवसर पर श्री दता ने कहा कि अभी हम आये है लेकिन पूरी इलाके की जानकारी लेगे हर वक्त पुलिस व्यपारीयो को मदद करने के लिए तपर पर रहेगा ।