West Burdwan में 3 दिन में 500 संक्रमित, 2 की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Corona in West Burdwan) पूरे राज्य के साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। बीते 3 दिनों में ही 500 संक्रमित पाये जा चुके हैं। वहीं 24 घंटे में दो की मौत हो गई है। तीन दिन पहले जिले में जहां संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे थी, अब वह 600 के करीब है। फिर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 241 संक्रमित पाये गये तथा दो की मौत हुई। इसके पहले क्रमश: 138 और 121 संक्रमित पाये गये थे। वहीं राज्य में तीन दिनों में साढ़े नौ हजार से अधिक संक्रमित पाये गये है। राहत की बात यह है कि इसमें ओमिक्रोन की संख्या न के बराबर है। वहीं कोरोना से मौत भी काफी कम है।
इस परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा आज शाम तक राज्य में कल से जारी होनेवाली पाबंदियों को लेकर दिशानिर्देश जारी किये जा सकते हैं. संभावना है कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार कुछ पाबंदी लागू कर सकती है। राज्य सरकार ने पहले ही विभिन्न उत्सव, मेला रद करने का निर्देश दिया है। दुआरे सरकार योजना भी स्थगित कर दी गई।
पुलिस प्रशासन के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने भी शिल्पांचलवासियों से अपील किया कि सभी कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहे। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। बिना मास्क न घूमें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
West Bengal में 3 से आंशिक लॉकडाउन की आशंका ! मंत्री संक्रमित, दुआरे सरकार स्थगित