AMC POLLASANSOL

आसनसोल बाजार में अमरनाथ चटर्जी का प्रचार

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 44 के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी ने रविवार को बाजार इलाके में जोरदार प्रचार किया। वह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिले। एनएस रोड में दीवार लेखन किया। वहां शाम में होनेवाली बैठक आदि को लेकर चर्चा की। इस दौरान मुकेश शर्मा, बिमल जालान, शाहिद परवेज, मुकेश झा, राकेश केडिया, दिलीप भगत, रिंकू साव, रिप्पी वर्मा, सनी वर्मा, जगदीश शर्मा, मोहम्मद पुतुल कुलदीप शर्मा गुरफान खान साजिद अंसारी आदि उपस्थित थे।

अमरनाथ चटर्जी का प्रचार

कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि वार्ड 44 से अमरनाथ चटर्जी को उम्मीदवार बनाये जाने से वह लोग काफी खुश हैं। हैवीवेट उम्मीदवार होने से बाजार के विकास में तेजी आयेगी। अमरनाथ चटर्जी वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं सुलझे हुए व्यक्ति है। उनके सभी से काफी पुराना संबंध रहा है।

Asansol के 3 स्कूलों में कल 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग का टीकाकरण

West Bengal में 3 से आंशिक लॉकडाउन की आशंका ! मंत्री संक्रमित, दुआरे सरकार स्थगित

Leave a Reply