SAIL ISP में कोरोना विस्फोट, बड़ी संख्या में कर्मी और परिजन संक्रमित
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP कोरोना विस्फोट, बड़ी संख्या में कर्मी और परिजन संक्रमित। बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में जैसे कोरोना का विस्फोट थर्रा उठा है। इसके बाद से पूरे प्लांट से लेकर प्रबंधन में हड़कंप मच गया है एक साथ यहां 94 कर्मचारी और अधिकारी एवं अनके परिजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 3 जनवरी को 94 आईएसपी कर्मियों तथा अधिकारियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसमे मैं विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ ही सीआईएसएफ के कुछ जवान भी शामिल है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह सभी की स्थिति चिंताजनक नहीं है गौरतलब है कि जिले में लगातार कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है बीते 4 दिन में पश्चिम बर्दवान जिले में 1000 से अधिक करुणा संक्रमित पाए गए हैं वहीं दो की मौत भी हुई है
राज्य सरकार ने करो ना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ पाबंदी कल से ही लागू कर दिए थे लेकिन इन निर्देशों का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं
SAIL ने 10719 करोड़ का रिकॉर्ड कैश कलेक्शन किया, ISP ने भी बनाये कई रिकॉर्ड, डीएसपी को पछाड़ा