AMC POLLASANSOLKULTI-BARAKAR

Dilip Ghosh के प्रचार में फिर हंगामा, बैठे धरने पर, TMC ने कहा हाईलाइट होने को कर रहे

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : (Asansol Barakar News Today) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ( Dilip Ghosh) के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को फिर हंगामा होने से बराकर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दिलीप घोष नेताओं के साथ पुलिस के खिलाफ धरने में बैठ गये। बाद में  दिलीप घोष, भाजपा विधायक लखन घुरूई एवं डॉ.अजय पोद्दार ने बराकर में डोर टू डोर किया। दिलीप घोष ने कहा कि  पुलिस अब तृणमूल कॉग्रेस के कार्यकर्ता का कार्य कर रहे है  यहां के मतदाता इन बातों को समझ रही है

Dilip Ghosh


 इस मौके पर श्री घोष ने कहा कि चुनाव आयोग नियम के अनुसार 5 लोग डोर टू डोर प्रचार कर रहे है इलाके के लोगो का समान भाजपा के प्रति स्नेह रहने का कारण अधिक लोग इकट्ठा हो जाते है जिसे देख कर तृणमूल कोंग्रेस के लोग आस्चर्य चकित हो गए है इसे देख कर तृणमूल के लोग पुलिस के सहारा लेरहे है । श्री घोष आज नगरनिगम के चुनाव में वार्ड नंबर 66,67,68,69,के कई गांव ,मुहलो में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया


 रामनगर से निकलने के बलतोड़िया के निकट Dilip Ghosh भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल के मालो से लाद दिया बराकर स्थिति वार्ड नंबर 67 के भजपा उमीदवार सुनीता चौरसिया ने श्री घोष और बिधायक डाक्टर अजय पोदार को टिकट लगया और आरती उतार कर स्वागत किया इस अवसर श्री घोष ने कहा कि जितना नियम है वह भाजपा पर लागू होता है लेकिन ऊक्त नियम तृणमूल कोंग्रेश के लिए सब लागू है प्रचार के दौरान बराकर स्टेशन से ोबेगुनिया जाने के क्रम में आरा डंगाल के निकट आगे जाने से रोका और कहा कि आप अधिक भीड़ लेकर नही जा सकते लेकिन आगे बढ़ गए लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया । 


श्री घोष के साथ प्रदेश सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ,जिला अध्यक्ष दिलीप दे ,निर्मल कर्मकार , जिला सचिव केसव पोदार ,मण्डल 3 अध्यक्ष अमित घोष ,अमित गोराई के अलावै भाजपा प्रत्याशी राजेश सिन्हा,सुनीता चोरसिया,राजू यादव ,जोगा,मण्डल उमीदवार साथ मे थे ऊक्त कार्यक्रम में मनमोहन राय ,प्रेम देव दास सोनू चोरसिया,शहीत अन्य कार्यकर्ता सामिल थे। पुलिस प्रसाशन की और से दिलीप घोष को रोकने की भारी तैयारी कीगई थी पूरा इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी,कुल्टी आइसी कृष्णेंदु दता ,के अलावै चौरंगी , नियामतपुर ,सकतोड़िया,बराकर ,ट्रैफिक के अलावै रैफ के जबान सहित महिला पुलिस मौजूद थी

वही दिलीप घोष ( Dilip Ghosh) के कुल्टी दौरा को लेकर कुल्टी के टीएमसी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा की भाजपा नेता स्वयं को हाई लाइट करना चाहते हैं उन्हों ने कहा की पुलिस प्रशासन भाजपा नेता को महत्व नही दे रही है बल्कि भाजपा नेता के आगमन पर कही अप्रिय घटना नही घटे जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वाह करने में जुटी हुई है चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस प्रत्येक वार्ड में चुनाव परचार कर रही है

Asansol समेत 4 निकायों में 22 को मतदान होगा या नहीं बना रहा संशय

Leave a Reply