PBFTI अब बना SOUTH BENGAL FEDERATION OF COMMERCE AND INDUSTRIES
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान फ़ेडरेशन ओफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ को नये नाम “ SOUTH BENGAL FEDERATION OF COMMERCE AND INDUSTRIES “ का स्वीकृति प्रमाण पत्र दे दिया है । अब Ministry of corporate Affairs New Delhi ( MCA) ने इस संस्था को नये नाम “ SOUTH BENGAL FEDERATION OF COMMERCE AND INDUSTRIES “ को स्वीकृति प्रमाण पत्र दे दिया है ।




संस्था के अध्यक्ष वीके ढल्ल ने कहा की तीन वर्ष से कम समय में पश्चिम बर्धमान फ़ेडरेशन ओफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ अपने अभूतपूर्व कार्य प्रणाली के तहत जिले में एक मान्यता प्राप्त व्यावसायिक संस्था के रूप में पहचान बनाई । अब Purulia , बाँकुरा, बिरभूम में संस्था की शाखा खोली जाएगी । संस्था के महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा की आस पास के ज़िलों की समस्याओ ंका समाधान के साथ साथ औद्योगिक विकास भी तेज होगा