AMC Election वाममोर्चा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, पढ़ें क्या-क्या है
बंगाल मिरर, आसनसोल : AMC Election आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आज शहर के अपकार गार्डन स्थित माकपा के जोनल कार्यालय में पार्टी की तरफ से आने वाले चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया गया इस मौके पर वरिष्ठ माकपा नेता गौरांग चटर्जी ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि अगर आने वाले चुनाव में वामफ्रंट का बोर्ड का गठन होता है तो वह आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की बेहतरी के लिए मेनिफेस्टो में लिखे हर एक शब्द को पूरा करने की कोशिश करेंगे .
तापस कवि ने कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम में उनका बोर्ड का गठन होता है तो सबसे पहले वह रानीगंज जमुरिया और कुल्टी को अलग निकाय बनाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि रानीगंज और जमुरिया को मिलाकर एक अलग महकमा बनाने के लिए भी राज्य सरकार से अपील की जाएगी वर्तमान नगर निगम के पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए गौरांग चटर्जी ने कहा कि वामफ्रंट की तरफ से अगर बोर्ड का गठन किया जाता है तो वाम फ्रंट एक भ्रष्टाचार मुक्त आसनसोल नगर निगम बोर्ड का गठन करके दिखाएगी
इसके साथ ही तापस कवि ने कहा कि शिल्पांचल के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी इसके लिए नौकरी के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे इसके साथ ही गौरंगो चटर्जी ने कहा कि इस वक्त जो भी विकास हो रहा है वह चकाचौंध वाला दिखावटी विकास किया जा रहा है अगर वह वामफ्रंट के बोर्ड का गठन किया जाता है तो वह लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सही मायनों में विकास का कार्य करेंगे
न वर्तमान नगर निगम निजाम पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न वार्ड कमेटियों को काम करने नहीं दिया अगर आसनसोल नगर निगम की जनता वाम फ्रंट के बोर्ड का गठन करती है तो वह हर वार्ड कमेटी का पुनर्गठन करेंगे और विकास कार्यों में उनके जरिए गति लाने की कोशिश करेंगे गौरांग चटर्जी ने आगे कहा कि आसनसोल दिनोंदिन बढ़ रहा है उसके कलेवर में वृद्धि हो रही है लेकिन उसके विकास को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जाती है
उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम में वामफ्रंट की बोर्ड का गठन होता है तो वह निगम क्षेत्र में जन घनत्व के आधार पर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करेंगे ताकि हर एक स्थान पर निर्दिष्ट रूप से सही मायनों में विकास को इसके साथ ही उन्होंने हर साल गारुई नदी के पानी से होने वाले बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए गारुई नदी की साफ सफाई पर भी जोर दिया उन्होंने कहा कि बामफ्रंट की बोर्ड का गठन होने पर गारुई नदी की साफ सफाई की जाएगी इसके साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को उनका उचित सम्मान मिलेगा
AMC Election इसके साथ ही तापस कवि ने आसनसोल नगर निगम में गैर कानूनी तरीके से होने वाली नियुक्तियों को बंद करने और सही तरीके से प्रक्रिया के तहत रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया गौरंग चटर्जी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के बोर्ड में विपक्षी पार्षदों को वह सम्मान नहीं मिलता जिनके वह हकदार हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर वामफ्रंट की बोर्ड का गठन किया जाता है तो विपक्ष के पार्षदों को भी यथोपयुक्त सम्मान मिलेगा इस मौके पर वामपंथी श्रमिक नेता आरसी सिंह जमुरिया की पूर्व विधायक जहानारा खान और आशीष बाग उपस्थित थे
Asansol के संवेदनशील इलाके में भड़का तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
Election Commission में बैठकों का दौर, कल होगा फैसला कब होगा मतदान