फिरोज खान एफके को कोलकाता में वर्ष 2021-2021 का सामाजिक उद्यमी का अपराजिता सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : फिरोज खान एफके को कोलकाता में वर्ष 2021-2021 का सामाजिक उद्यमी का अपराजिता सम्मान FK Group के प्रबंध निदेशक फिरोज खान FK कोलकाता में पिछले एक साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं।फिरोज खान एफके अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन उनके दोस्त और कोलकाता के सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज खान ने यह सम्मान ग्रहण किया।
एफके समूह के प्रबंध निदेशक फिरोज खान ने एफके को बताया कि यह आसनसोल वासियो के लिए खुशी की बात है। इस खबर से आसनसोल में फिरोज खान एफके के शुभचिंतक और व्यापारिक सहयोगी खुश हैं और लगातार बधाई दे रहे हैं।