ASANSOL

Asansol ESI HOSPITAL में मरीज की मौत, हंगामा, तोड़फोड़

बंगाल मिरर, आसनसोल: : ( Asansol News Live today) आसनसोल उत्तर थाना इलाके के विवेकानंद सारणी स्थित आसनसोल ईएसआई अस्पताल (Asansol ESI HOSPITAL) में रविवार को मरीज की मौत के बाद रात को मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक के परिजनों से दुर्व्यवहार किया। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी

युवा टीएमसी प्रदेश महासचिव विश्वजीत चटर्जी मौके पर पहुंचे और पुलिस की भूमिका पर आक्रोश जताते हुए कहा कि कुल्टी के वार्ड 16 लक्ष्मणपुर इलाके के निवासी संतोष मंडल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सीने में कुछ समस्या थी। चिकित्सक ने जांच के बाद कहा था कि मरीज की स्थिति ठीक है। रविवार को भी सबकुछ ठीक था। लेकिन अचानक शाम में बताया गया कि मरीज की मौत हो गई।

अचानक मरीज की मौत से लोग उत्तेजित हो गये। इसी बीच पुलिस आई और मृतक के पुत्र को धक्का देकर निकाल दिया। मरीज की मौत से आक्रोश होना स्वाभाविक है। यहां सिर्फ एक दरवाजे का कांच टूटा है। उससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। राज्य में मां,माटी, मानुष की सरकार है, पुलिस की यह भूमिका सही नहीं है।


Asansol ESI HOSPITAL अस्पताल अधीक्षक डा. अतनु भद्र ने कहा कि मरीज का पहले बाईपास सर्जरी हुआ था। यहां अचानक हर्ट अटैक होने से मरीज की मौत हो गई। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। घटना के बाद कुछ लोगों ने आकर अस्पताल में तोड़फोड़ की । पुलिस ने आकर स्थिति संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *