KULTI-BARAKAR

Barakar में चैंबर ने बांटे मास्क, बिना मास्क न निकलें बाहर

बंगाल मिरर, संजीव यादव,  बराकर :   बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की और से लोगो को जागरूकता करने के लिए मास्क वितरण किया गया ।इस अवसर पर बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग मुख्य रूप से उपस्थित थे स्टेशन रोड से बैगुनिया बाजार तक 1000 मास्क वितरण किया । इस अवसर पर लोगो को  मास्क  पहनाया गया

इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ पश्चिम बर्दवान में कोरोना का सक्रमण को बढ़ते देख कर पुलिस प्रशाशन और महकमा शाशक के निर्देश पर माक्स वितरण किया जारहा है इस अवसर पर आने जाने वाले राहगीर,ठेला ,रिक्शा चालक ,सब्जी विक्रेता को मास्क दीया गया ।

 चेम्बर द्वरा मास्क वितरण करने पर कुल्टी एसीपी सुकांतो दास ने सरहना किया एवं बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग ने लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि बिना माक्स के बाजार में ना घूमे मास्क पहनना अति अवयस्क है । इस अवसर पर चेम्बर के सचिव किशन दुधानी ,बालमुकुन्द अग्रवाल ,रामेश्वर भगत ,मिठू माधोगोंडिया,सीताराम बर्नवाल,अजय रजगड़िया ,शहीत अन्य सदस्य शामिल थे ।

Neha Singh Rathore ने गाया यूपी में का बा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *