चुनाव प्रचार के समय TMC नेताओं के सामने नागरिकों ने जताया आक्रोश
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में चुनाव प्रचार के समय टीएमसी नेताओं को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। कल रात कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी अपनी पुत्री व पार्टी के प्रत्याशी मुनमुन मुखर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गये।जहाँ इस वार्ड के महिलाओं का उन्हें फजीहत झेलना पड़ा।
महिलाओं ने बाउरी पाडा में रास्ता और ड्रेन निर्माण नही करने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को घेरा।काफी देर तक महिलाओं ने विकास नही करने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर कई आरोप लगाया।बाद में महेश्वर मुखर्जी ने इस इलाके में विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।इस घटना का वीडियो वायरल होने से लोगों में चर्चा बना हुआ है
Asansol में टीएमसी की जीत पक्की करने आया काचा बादाम गायक
Election से पहले रानीगंज में असलहा समेत एक को पुलिस ने दबोचा