BusinessLatestNational

SBI खाताधारकों को घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया SBI के ग्राहक हैं तो आप घर बैठे ही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । SBI ने अपने खाताधारकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस ( Bank Balance Enquiry) के साथ ही पिछली 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं . इसके लिए आपको बैंक एक टोल फ्री नंबर ( Toll Free) पर कॉल करना होगा । वहीं आप इस नंबर पर एसएमएस करके भी अपने बैंक खाते का बैलेंस का विवरण हासिल कर सकते हैं ।



  SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है .  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई ( SBI ) ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर ही कई सर्विस शुरू की हैं . अब ग्राहक घर बैठे ही एक फोन कॉल पर कई सेवा का फायदा उठा सकता है . इसके लिए आप SBI के टोल फ्री नंबर 18001234 पर कॉल करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं 

इस टोल फ्री नंबर पर आप एसएमएस करके भी अपने बैंक खाते का बैलेंस का विवरण हासिल कर सकते हैं ।टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप एटीएम कार्ड फिर से इश्यू करवा सकते हैं या फिर अपने वर्तमान एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं ।इस नंबर की मदद से आप एटीएम का पिन नंबर भी तैयार कर सकते हैं ।एटीएम कार्ड ब्लॉक कराए जाने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए आप इसी नंबर की मदद ले सकते हैं ।एसबीआई का कहना है कि इस कॉल सर्विस से ग्राहकों को किसी के संपर्क में आए बिना बैंकों के काम निपटाने में सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *