KULTI-BARAKAR

BJP नेता शामिल हुए तृणमूल में

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- भारतीय जनता पार्टी के कुल्टी मंडल के बीजेपी सदस्य परेश कुमार शर्मा ने गुरुवार 72 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्टी ऑफिस में पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी के हाथो से तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। और उनके साथ कुछ दिन पहला ही बीजेपी से तृणमूल में आई मौसमी मोदी भी मौजूद थी।

वार्ड के प्रतिनिधि दुलाल चक्रबर्ती ने बताया कि पश्चिम बंगाल और कुल्टी के डेवलपमेंट कार्य को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हो या सदस्य अब तृणमूल का रुख कर रहे हैं। बहुत जल्द कुल्टी से और भी लोग बीजेपी से तृणमूल में शामिल होगे।

Leave a Reply