ASANSOL MEMU CARSHED में लगी आग
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल: ( Asansol News Live Today ) ASANSOL MEMU CARSHED में लगी आग। आसनसोल रेल मंडल ( Asansol rail ) के दौरान रेल कॉलोनी के निकट स्थित कारशेड में में आग लग ( Fire in Asansol ) गई. कारशेड में आग से वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे रेलकर्मी मौके पर आ गये। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बुझाने में जुट गये। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। हालांकि से कोई ज्यादा नुकसान होने की बात नहीं कही जा रही है। कहा जा रहा है कि कचड़े में आग लगी है। अभी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दमकल विभाग के ऑफिसर इंचार्ज देवायन पोद्दार ने बताया कि यहां पर मेमू कार साइड के कचरे का अंबार रहता है किसी तकनीक करने के कारण आग लगी है जिसकी हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं ज्यादा कर इस जगह पर रासायनिक तेल का सामान फेंका हुआ था जिससे काफी धुआं और आग बड़ा था जिसे हम लोग कंट्रोल में कर लिया स्थानीय रेल कर्मचारियों लोगों का भी सहयोग मिला।