ASANSOL

ASANSOL MEMU CARSHED में लगी आग

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल: ( Asansol News Live Today ) ASANSOL MEMU CARSHED में लगी आग। आसनसोल रेल मंडल ( Asansol rail ) के दौरान रेल कॉलोनी के निकट स्थित कारशेड में में आग लग ( Fire in Asansol ) गई. कारशेड में आग से वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे रेलकर्मी मौके पर आ गये। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बुझाने में जुट गये। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। हालांकि से कोई ज्यादा नुकसान होने की बात नहीं कही जा रही है। कहा जा रहा है कि कचड़े में आग लगी है। अभी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

MEMU CARSHED में आग


दमकल विभाग के ऑफिसर इंचार्ज देवायन पोद्दार ने बताया कि यहां पर मेमू कार साइड के कचरे का अंबार रहता है किसी तकनीक करने के कारण आग लगी है जिसकी हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं ज्यादा कर इस जगह पर रासायनिक तेल  का सामान फेंका हुआ था जिससे काफी धुआं और आग बड़ा था जिसे हम लोग कंट्रोल में कर लिया स्थानीय रेल कर्मचारियों लोगों का भी सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *