West Bengal

West Bengal Traffic Fine : कानून तोड़ा तो भरना होगा दस गुणा जुर्माना 

बंगाल मिरर, कोलकाता : West Bengal Traffic Fine : राज्य में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग ने एक झटके में जुर्माना कई गुणा बढ़ा दिया है। परिवहन विभाग ने तेज रफ्तार से लेकर कार बीमा का भुगतान न करने और बिना हेलमेट के बाइक चलाने जैसे कई मामलों में जुर्माना 10 गुना तक बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

West Bengal Traffic Fine
file phot


बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जो पहले पांच सौ रुपए था। खतरनाक ड्राइविंग के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जो पहले 1,000 रुपये था।बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर जुर्माना भी काफी बढ़ा दिया गया है। पहले यह 100 रुपये था, नई गाइडलाइन में इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है.


( West Bengal Traffic Fine )DL CF, परमिट और बीमा से पहले बिना वैध दस्तावेज के सड़क पर उतरे तो 500 रुपये जुर्माना था। वर्तमान दिशानिर्देशों ने वही रखा है। कानून तोड़ने पर जुर्माना दूसरी बार बढ़ाया गया है। जो पहले पांच सौ रुपए था वह अब भी डेढ़ हजार रुपए हो गया है।  कानून तोड़कर वाहन को लेकर रेसारेसी करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पहले यह पांच सौ रुपए था। वहीं अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं तो एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जो पहले सौ रुपए था।

किस कानून का पालन न करने परपहले का जुर्मानानया जुर्माना
DL CF, परमिट और बीमा से पहले बिना वैध दस्तावेज के 500 रुपये500-1500 रुपये
बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर5000 रुपये5000 रुपये
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर100 रुपये1000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग500 रुपये5000 रुपये
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर100 रुपये1000 रुपये

Asansol Republic Day : शिल्पांचल में आन बान शान के साथ लहराया राष्ट्रीय ध्वज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *