ASANSOL

Asansol Republic Day : शिल्पांचल में आन बान शान के साथ लहराया राष्ट्रीय ध्वज

बंगाल मिरर, आसनसोल : : ( Asansol News live Today ) शिल्पांचल में आन बान शान के साथ लहराया राष्ट्रीय ध्वज। गणतंत्र दिवस ( Asansol Republic Day )देश के 73 वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा शान से लहराया। विभिन्न समारोहों का आयोजन किया गया। आसनसोल नगरनिगम में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने ध्वजारोहण किया। ।राज्य के कानून एवं लोक निर्माण  मंत्री मलय घटक ने आसनसोल बाजार, चांदमारी, रेलपार के कई स्थानों में समेत विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया। चांदमारी में सीके रेशमा एवं अन्य उपस्थित थीं।  

Asansol Republic Day


 Asansol Republic Day पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा आसनसोल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में डीएम एस अरुण प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। यहां आकर्षक परेड तथा रंगारंग कार्यक्रम हुआ।पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने एडीपीसी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।, डीआरएम परमानंद शर्मा ने लोको स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। यहां आरपीएफ द्वारा आकर्षक परेड द्वारा सलामी दी गई। इसीएल सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने सांकतोड़िया स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। सेल आईएसपी द्वारा बर्नपुर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीईओ एवी कमलाकर कर ने ध्वजारोहण किया। सीआईएसएफ द्वारा परेड की सलामी दी गई।

कोलियरी मज़दूर कांग्रेस ( हिंद मज़दूर सभा ) के केंद्रीय कार्यालय में देश के ७३ वे गणतंत्र के अवसर पर झंडातोलन किया । इस अवसर संगठन के तमाम प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । आल इंडिया ह्यूमन राइटस की ओर से बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में गोराई भवन में जरूरतमंदों में शिक्षण सामग्री वितरित की गई। वहीं आराडांगा में रजत प्रसाद के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। रेलपार के वार्ड संख्या में निर्दलीय प्रार्थी शमी खान के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। 


Asansol Republic Day : चिरेका में हर्ष और उल्लास के साथ मना 73वें गणतंत्र दिवस

काजल मित्रा :- चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 73वेंगणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी 2022 को मनाया गया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/ चिरेका ने मुख्य समारोह स्थल ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन किउपस्थित इस अवसर की शोभा बढ़ाई।



चिरेका महिला कल्याण संगठन किसदस्याएं,चिरेका के कर्मचारी एवं अधिकारीवृन्द, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण इस समारोह में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों, भारत स्काउट्स एंव गाइड़्स के स्वयं सेवकों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया।


अपने संदेश में, महाप्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन सभी के प्रयासों के फलस्वरुप अपना देश भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु गणराज्य बन पाया। उन्होंनेचिरेका की कई उपलब्धियों पर भीप्रकाश डाला।
सांस्कृतिक संगठन चिरेका के सदस्यों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। रेलनगरी स्थित कार्यालयों और महत्वपूर्ण भवनों और पार्कों को तिरंगा रंग में आकर्षक रोशनियों से सजाया गया था।
रेल सुरक्षा बल के सशस्त्र वाहिनी के स्थल पर महाप्रबंधक महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेल सुरक्षा बल के परेड़ की सलामी लीं तथा पौधारोपण किया गया. सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा के मानदंडों का भी पालन किया गया।

Leave a Reply