ASANSOLHealth

देश के नामी अस्पतालों में अप्वाइंटमेंट, जानकारी मिलेगी मुफ्त में : फिरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल :  एफके ग्रुप के प्रबंध निदेशक फिरोज खान एफके ने कहा कि आज दुनिया में कई तरह की बीमारियां हैं । इतने प्रकार की बीमारियां हैं और इतने सारे लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं। डॉक्टर की अप्वाइंटमेंट नहीं मिल रही है। अधिकांश लोग वेल्लोर या अपोलो होस्पिटल, चेन्नई या निमहंस, बैंगलोर या इलाज के लिए हैदराबाद जाते हैं। लेकिन हर लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। इंडो यूजी इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) ने एफके ग्रुप के सहयोग से  भारत के लोगों के लिए एक अभियान शुरू किया है

जिसमें लोगों को मुफ्त में मदद कर इन नामी अस्पतालों में चिकित्सक के अप्वाइंटमेंट में निशुल्क मदद की जायेगी।  अस्पताल से जुड़ी हर तरह की जानकारी मुहैया कराई जाएगी, हर तरह की मदद दी जाएगी और अस्पताल में अप्वाइंटमेंट लेने में भी उनकी मदद की जाएगी।
 फिरोज खान एफके ने कहा कि अगर किसी को भारत के किसी भी अस्पताल में इलाज या अस्पताल, मदद या नियुक्ति से संबंधित कोई जानकारी चाहिए, तो वह 24 घंटे के भीतर इस ईमेल आईडी को indougcscouncil@gmail.com पर भेज सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *