पांडवेश्वर में अवैध कोयला खनन के दौरान पांच दबे, 4 की मौत !





बंगाल मिरर, पांडबेश्वर: पांडवेश्वर में अवैध कोयला खनन के दौरान पांच दबे, 4 की मौत। अवैध रूप से कोयले का खनन करते समय कुछ लोगों के मरने की आशंका है। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने दो शव बरामद किए हैं। कुछ घायलों को कोयला माफियाओं ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, एक वैध कोयला खदान में रात के अंधेरे में अवैध रूप से कोयला खोदने समय 5 चोर दब गये थे। चार लोगों की मौत हुई।








लौदोहा और पांडबेश्वर थानों की भारी पुलिस मौके पर मौजूद थी। युद्ध के दौरान पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना वैध कोयला खदान अवैध रूप से कोयला उत्खनन के दौरान हुई. दो शव बरामद कर लिए गए हैं।वहीं पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ओसीपी से कोयला निकालने के दौरान 5 लोग दब गए थे जिसमें से एक को अस्पताल भेजा गया 4 लोगों की मौत हो गई है।

