दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के प्रो-वाइस चेयरपर्सन का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के प्रो-वाइस चेयरपर्सन श्री रमेश प्रसाद गोयनका का 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को प्रातः निधन हो गया। श्री गोयनका गत 1 वर्ष से कैंसर से जूझ रहे थे तथा टाटा केंसर अस्पताल मुंबई में इलाजरत थे । पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी । दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल परिवार के लिए यह आपूरणीय क्षति है। विद्यालय परिसर में आयोजित शोकसभा में समस्त कर्मचारियों ने श्री गोयनका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की I
श्री गोयनका ने अपने जीवन काल में शिक्षा तथा व्यापार के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया । उन्होंने दोनों ही क्षेत्रों में नैतिकता और आदर्श को आधार बनाया । शिक्षा के क्षेत्र में भावी कर्णधारों के निर्माण में उनकी विशिष्ट भूमिका के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा । उन्होंने अनेक संस्थाओं की स्थापना कर देश तथा समाज के लिए अपना उत्तरदायित्व बखूबी निभाया । विगत वर्ष कोरोना महामारी के उत्कर्ष के समय श्री गोयनका द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा की जिसके लिए महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया I इस प्रकार का दृढ़ प्रतिज्ञ , मानवीय मूल्यों में विश्वास रखने वाला व्यक्तित्व खोना समाज के लिए एक बड़ी क्षति है । श्री गोयनका का व्यक्तित्व प्रेरित करने वाला था ।
इस दुखद समाचार से परिजनों तथा विद्यालय से जुड़ा प्रत्येक सदस्य शोकाकुल है। सभी ने व्यथित हृदय से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रेरित होकर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उनसे जुड़े अनेक संस्मरणों को साझा किया । सभी के अनुसार वे एक गंभीर, उदार, निष्ठावान, सरल हृदयी व्यक्ति थे । समाज की सेवा को वे अपना मूल कर्तव्य मानते थे ।प्रधानाचार्य आर. डी. शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा अपने संबोधन में कहा कि यह घड़ी निसंदेह हमारे लिए अत्यंत दुखद है। हमने अपने पिता सदृश विद्यालय परिवार के मुखिया को खोया है । उनका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा , उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।