RANIGANJ-JAMURIA

तृणमूल कांग्रेस तपसी अंचल द्वारा नवनियुक्त संगठन महामंत्री हसीबूल रहमान का सम्मान

बंगाल मिरर, जामुड़िया – तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के तरफ से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कुनुस्तोड़िया कोलयरी के दो नंबर चानक के पास किया गया जहाँ कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया एरिया के नवनियुक्त संगठन महामंत्री हसीबूल रहमान को तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू मुख़र्जी के नेतृत्व मे फूलो का माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर  सम्मानित किया गया। 

इस दौरान तृणमूल अंचल सभापति राजू मुख़र्जी ने कहाँ की उनको पूरा विश्वास है की हसीबूल रहमान को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस मे इस नई जिम्मेदारी मिलने से कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस पुरे कुनुस्तोड़िया इलाके मे मजबूत होगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की केकेएससी के महामंत्री और जामुड़िया के विधायक और कोयला मज़दूरों के एक मात्र नेता हरेराम सिंह ने जिस तरह से संगठन को पुरे कोयलांचल इलाके में मजबूती प्रदान की है उससे नहीं लगता कि पूरे कोयलांचल में किसी दूसरे श्रमिक संघठन की जरूरत भी है 

क्युकी हरेराम सिंह के नेतृत्व सभी केकेएसी कर्मी निस्वार्थ भाव से कोयला मज़दूरों के लिए कार्य करते है और उनके अधिकारों को प्रबंधन से लोकतान्त्रिक रूप से लड़ाई लड़ कर दिलाते है इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित कुनुस्तोड़िया कोलयरी केकेएससी के सह सभापति अंजन सरकार, पूर्व सचिव शेख ओकश अहमद, साबिर खान तपसी पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के ब्लॉक महासचिव खालिद अंसारी, चिरंजीत चौधरी और मोनू अली |

Weather Update : ठंड से फिलहाल राहत नहीं, फिर होगी बारिश

West Bengal School Reopening : राज्य ने हाईकोर्ट से मांगा समय, अगली सुनवाई 14 को

Leave a Reply