AMC POLLASANSOL

चैताली तिवारी ने वार्ड 27 के लिए जारी किया 27 सूत्री घोषणापत्र 

बंगाल मिररर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी चैताली तिवारी ने आरके डंगाल अखाड़ा मैदान में संवाददाता सम्मेलन किया चैताली तिवारी ने इस वार्ड के लिए एक अलग से घोषणापत्र जारी किया उन्होंने बताया कि भाजपा की तरफ से नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक घोषणापत्र जारी किया गया है लेकिन आज का यह घोषणापत्र सिर्फ इस वार्ड के लिए है।

27 सूत्री घोषणापत्र 


चैताली तिवारी ने कहा कि अगर वह इस वार्ड से चुनीं जाती है तो वह 27 सूत्री कार्यों को यहां पर लागू करेगी इनमें वार्ड में हर 3 महीने बाद इस वार्ड की महिलाओं का स्त्री रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा जांच दवा की व्यवस्था की जाएगी बच्चों के लिए हिंदी हाई स्कूल की व्यवस्था की जाएगी 40 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए साल में दो बार निशुल्क मधुमेह जांच की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा वार्ड के अंदर एक स्वा‌स्थ केंद्र वॉर्ड के हर मंदिर गुरुद्वारे की उन्नति के लिए आर्थिक मदद बाढ़ के समय लोगों के घर डूब न जाएं इसके लिए जरुरी पुल और नाली का निर्माण किया जाएगा वही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हर इच्छुक 20 महिलाओं पर एक सिलाई मशीन दी जाएगी 

चैताली तिवारी ने वार्ड में कम से कम दो मैरिज हॉल बनाने का भी वादा किया इसके साथ ही छठ पूजा के समय जरुरतमंद छठ व्रतियों को आर्थिक मदद देने वार्ड पार्षद कार्यालय के माध्यम से 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहने वार्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों से नागरिकों के पलायन रोकने के लिए व्यवस्था करने वार्ड में किसी व्यक्ति की मौत होने पर श्राद्ध के लिए आर्थिक मदद देने वार्ड के सभी टूटे फूटे रास्ते और नाली की मरम्मत की व्यवस्था करने जैसी बातों को आज के संवाददाता सम्मेलन के दौरान चैताली तिवारी ने संवाददाताओं के सामने रखा उन्होंने बताया कि अगर उनको इस वार्ड से जलता का आशीर्वाद मिलता है तो वह इन 27 सूत्री कार्यक्रमों को पूरा करेंगी। इस दौरान अधिवक्ता हरिहर यादव, ओमनारायण प्रसाद एवं बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थी। 

Asansol नगर निगम कौन होगा सरताज फैसला 14 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *