AMC POLLASANSOL

Asansol नगर निगम कौन होगा सरताज फैसला 14 को

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol नगर निगम चुनाव की मतगणना 14 को। राज्य चुनाव आयोग ने आसनसोल नगर निगम के मतगणना की तिथि घोषित कर दी है 14 फरवरी को तय होगा कि इन 4 निकायों का सरताज कौन होगा गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण हाईकोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि 22 जनवरी से बढ़ाकर 12 फरवरी कर दी थी लेकिन मतगणना की तारीख घोषणा नहीं की गई थी अब आयोग ने मतगणना की तारीख घोषित कर दी है 14 फरवरी को वोटों की गिनती होगी

गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड पर 12 फरवरी को मतदान होगा यहां कुल 431 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है 1020 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार भी चल रहा है अब मतदान के बाद सभी को 14 फरवरी का इंतजार रहेगा।

AITC Manifesto 10 दिगंत में क्या है आसनसोल की जनता के लिए

Asansol नगरनिगम के किस वार्ड में किससे है भिड़ंत, पढ़ें सबसे पहले

Leave a Reply