आनंदलोक द्वारा दुर्गापुर में जरूरतमंदों को दिये गये कंबल एवं साड़ी
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ के द्वारा आज दुर्गापुर नगर निगम के 34 नंबर वार्ड में स्थित मुंशी प्रेमचंद शिशु शिक्षा केंद्र के समीप जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण और साड़ी वितरण किया गया सहयोगी संस्था जन विकास सेवा संघ इस कार्यक्रम में 34 नंबर वार्ड के पार्षद रविंद्र राम युवा समाजसेवी मिंटू चौधरी युवा समाजसेवी लाल बाबू प्रसाद संघ के अध्यक्ष जयशंकर सिंह संघ के वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शक शिवनाथ चौधरी संघ के कर्मठ सदस्य विनोद यादव इंद्रदेव प्रसाद मोहम्मद जमील चक्रधर कुमार सुभाष कुमार एवं सचिव अजय कुमार चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ में इलाके के बुद्धिजीवी वरिष्ठ जन और विशिष्ट जन उपस्थित थे।
इस मौके पर देव कुमार सर्राफ ने कहा कि हम सदैव जरूरतमंद व असहाय लोंगो की मदत और सेवा के लिए तैयार हैं सेवा से बड़ा कोई और धर्म नहीं है हम मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं संघ के सचिव अजय चौबे ने बताया कि कंबल और साड़ी यह पूरा सामान देव कुमार सराफ जी के द्वारा दिया गया था जो लगभग कई वर्षों से संघ के सुझाव पर सामाजिक कार्य और सेवा का कार्य करते हैं पार्षद रविंद्र जी ने भी संघ को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उन्होंने देव कुमार सराफ जी के सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की और उनकी लंबी उम्र की मंगल कामना की और कहां की देव कुमार जी ऐसे ही सेवा का कार्य करते रहें।
Road Accident के बाद हंगामा, तोड़फोड़
टीएमसी में आने के लिए लगी है कतार, विकास सिर्फ तृणमूल ही करेगी ः दासू