SBFCI ने SAIL ISP सीईओ को दी विदाई
बंगाल मिरर, बर्नपुर: एसबीएफ़सीआई ( South Bengal Federation of Commerce and Industries ) की तरफ़ से SAIL के प्रधान निर्देशक A V कमलाकर का farewell समारोह का आयोजन बुर्नपुर क्लब में आयोजित किया गया । श्री कमलाकर ने कहा की जब से ज़िला चेम्बर का गठन हुआ तभी से SAIL ISP के साथ कंधे से क़ंधा मिला कर कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है इस से न सिर्फ़ SAIL को लाभ हुआ बलकी स्थानीय इकाईयो , विशेष कर MSME उद्योगों को भी आत्म निर्भर बनने के अवसर प्राप्त हुए ।
श्री ढल्ल ने इस बात की ख़ुशी जातायी की श्री कमलाकर के नेतृत्व में SAIL की बुर्नपुर और दुर्गापुर जो पहले घाटे में चल रही थी अब मुनाफ़े में तब्दील हो गयी श्री बागडी ने कहा के मार्च – जून २०२१ सत्र में पसचिम बर्धमान ज़िले से SAIL को ८५० करोड़ का मुनाफ़ा हुआ
इस अवसर पर sail के A K सिंह ( ED वर्क्स), एस बासु ( ED MM) अनूप कुमार ( ED p&a) , CGM D Ghosh, अमिताभ श्रीवास्तव , प्रवीण भल्ला, के रामाकृष्णा , विनीत रावल , पी रथ आदि उपस्तिथ थे । वही एसबीएफ़सीआई के अध्यक्ष वी के धल्ल, महासचिव जगदीश बागडी , पवन गुटगुटया , निखलेश उपाध्याय , नवनीत बागड़ी , गुरु चौधिरी, आर पी चौधरी, संदीप सामन्त ,सोनिया पचीसया, दीपक तोदी हरी नारायण अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे ।