KULTI-BARAKAR

कुल्टी के वार्ड 65 में विधायक ने किया BJP कार्यालय का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- शनिवार देर शाम कुल्टी के 6 नंबर गेट में 65 नंबर वार्ड के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन धूम धाम से किया गया उद्घाटन करने पहुंचे कुल्टी विधायक डॉक्टर अजय कुमार पोद्दार उद्घाटन के बाद सभी को लड्डू बटा गया उसके बाद 65 नंबर वार्ड में डोर टू डोर का कैंपेन किया गया।


कुल्टी विधायक डॉक्टर अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि वार्ड 65 में बीजेपी बहुत मजबूती के साथ लड़ रही है और जानता का प्यार मिल रहा है मैने देखा है जिशान कुरैशी को वार्ड 65 में यह की जानता अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय करे वार्ड 65 के जानता से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं

Leave a Reply