AMC POLLKULTI-BARAKAR

वार्ड 18 में जो 30 साल में नहीं हुआ, वह मैनें 5 साल में किया : अमित तुलस्यान 

बंगाल मिरर, सीतारामपुर : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 18 के भाजपा प्रत्याशी अमित तुलस्यान सोनू दावा कर रहे हैं कि वार्ड में 30 साल में जो काम नहीं हुआ था, वह उन्होंने पांच साल में किया है। वह अपने जीत को लेकर आश्वस्त हैं, एक साक्षात्कार में उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि  कोई उनपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। वहीं कोरोना संकट हो या कोई विपत्ति हर समय लोगों के साथ जरूरत में खड़े हुए हैं। 

डंगालपाड़ा में 1947 के बाद पहली बार बिजली लाई। वार्ड की सड़कें, नालियों को बनाया। हर समय जनता के साथ रहा हूं। नगरनिगम तो पार्षद 106 थे, लेकिन अपने वार्ड काम कराने के लिए पार्षद का व्यक्तिगत क्षमता होनी चाहिए। जिसका इस्तेमाल कर मैंने पांच साल में वार्ड की जनता के लिए जो भी संभव हुआ है किया है। पूजा-त्यौहार में जरूरतमंदों को वस्त्र दिया, ठंड में कंबल दिया है। गरीबों के घर बनवाये। पांच साल में मैंने जिस तरह से जनता की सेवा की है, मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड 18 की जनता मुझे फिर से सेवा का मौका देगी। 

ANDAL में लाखों छीने, आसनसोल में दबोचे गए अपराधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *