ASANSOL

Satabdi Roy का रोड शो, एक झलक पाने को उमड़े लोग

बंगाल मिरर आसनसोल : ( AMC Election )आसनसोल में आगामी 12 फरवरी को होने वाली नगर निगम चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है ठीक वैसे-वैसे निगम चुनाव मे खड़े तमाम राजनितिक दल के नेता अपने-अपने स्तर से अपने मतदाताओं को लुभाने व अपने पाले मे लाने के लिये एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे हैं। राजनितिक दल का कोई बड़ा नेता हो या फिर मंत्री या हो कोई सेलिब्रेटी चुनावी मैदान मे उतर कर अपने वोटरों को लुभाने व उनको खुदके प्रति आकर्षित करने के लिये कोई कसर नही छोड़ना चाहते। इसी क्रम में बिरभूम जिले की तृणमूल सांसद सह बांग्ला फ़िल्म की मशहूर अभिनेत्री शताब्दी राय ( Satabdi Roy) कैसे चुप बैठती तृणमूल ने शताब्दी राय को भी आसनसोल नगर निगम चुनाव प्रचार के लिये आसनसोल का कमान सौंप दिया है। जिसके तहत शताब्दी राय अब आसनसोल मे होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिये चुनाव प्रचार मे जुट गई है।

 शनिवार को उनको आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 14 मे तृणमूल प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के पक्ष मे वोट मांगते हुए देखा गया। शताब्दी प्रचार गाड़ी मे अपने पार्टी के तृणमूल प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के साथ खड़ी थीं और गाड़ी से ही अपने पार्टी के प्रार्थी के साथ बार-बार हाथ जोड़कर वार्ड की जनता को अभिवादन कर रही थीं और उनसे तृणमूल प्रत्याशी उत्पल सिन्हा को वोट देकर भारी से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील कर रहीं थीं। इस दौरान शताब्दी को एक झलक देखने के लिये अन्य वार्डों को जनता भी भारी संख्या मे उमड़ चुकी थी। भीड़ मे कोई शताब्दी-शताब्दी चिल्ला रहा था तो कोई उनको देख तालिया बजा रहा था तो कोई सिटीयां। मानो चुनावी प्रचार ना होकर इलाके मे कोई पर्दे पर सिनेमा चल रहा हो। एक बार फिर वार्ड 14 में इस दौरान कोरोना निर्देश तार-तार हुए। इसके पहले भुवन बाद्यकर के प्रचार के दौरान बादाम लुटाने पर आयोग ने नोटिस भी दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *