AMC POLLKULTI-BARAKAR

जितेन्द्र के समर्थन में दासू की सभा कहा भाजपा, निर्दलीय पार्षदों के वार्ड में 5 साल रूक जायेगा विकास

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 6 फरवरी  तृणमूल कोंग्रेस को छोड़ कर बीजेपी और निर्दलीय नगरनिगम के चुनाव में विजय होती है तो वार्ड का विकास 5 वर्षों तक रुक जायेगा । ऊक्त बाते तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिव दासु ने आज वार्ड नंबर 68 के जितेंद्र तिवारी और 67 के बेबी बाउरी प्राथी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 68 स्थित हाट तला में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि 50 टिकट नए उमीदवारों को दिया गया है जबकि 46 सिटिंग पार्षदो का टिकट काटा गया है उन्होंने कहा कि उमीदवारों को ना देखे बल्कि ममता बनर्जी को देख कर मतदान करे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने सारे धर्म के लोगो को एक साथ लेकर चलती है पश्चिम बंगाल की जनता ने माननिय ममता बनर्जी को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया पूरे बंगाल में विकास हुआ है जनता की सुविधा के लिए कई योजना के तहत सहयोग किया गया है


उन्होंने कहा कि हिंदी भासा भाषी के लोगो को बंगाल में उच्चा पद दिया गया है उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगाते है कि मुस्लिम धर्म के लोगो को ज्यादा सुबिधा देते है जबकि हकीकत यह है कि पश्चिम बर्धवान जिले में 2438 ब्राम्हणों को मासिक भत्ता दिया जारहा है दुर्गा पूजा कमिटी को 50 हजार रुपया रासी का सहयोग किया जाता है उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति भाजपा करती है ईडी सीबीआई को लगाकर हमारे नेताओं को परेशान कियाजाता है तृणमूल कोंग्रेश किसी भी व्यपारी और उधोग के लोगो से चंदा नही लेती उन्होंने कहा कि एक संस्था के द्वरा सर्वे के अनुसार ही नगरनिगम के चुनाव में टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के उम्मीदवार जितने पर राज्य सरकार एडीडीए और नगरनिगम से वार्डो मे विकाश होगा

। उन्होंने कहा कि 27 भाजपा का बिधायक ममता बनर्जी को पाटी में शामिल होने के लिए आवेदन दे चुकी है । उन्होंने कहा कि आसनसोल के पूर्व सांसद बाबू सुप्रियो दो बार केंद्र में राज्य मंत्री रहने के बाद भी आसनसोल में विकाश करने के लिए केंद्र सरकार ने अवसर नही दिया और यही कारण से श्री सुप्रियो भजपा से त्याग पत्र देकर तृणमूल का दामन थाम लिया । इस के पूर्व देश के महान गायका को किला कंठ लता मंगेशकर के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्यजी , पूर्व पार्षद ललन सिंह ,पपू सिह ,मुहम्मद मुस्लिम ,नरेंद्र लोहिया,तोनु मुखर्जी , शहीत अन्य कार्यकर्ता सामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *