BusinessNational

Crypto Market News  : Bitcoin में तेजी, अन्य क्वाइन में भी चमक 

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Crypto Market News : Crypto Market Today Cryptocurrency में लगातार गिरावट का दौर थमा है। निचले स्तरों से इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है।   2022 में लगातार तेजी से नीचे आने के बाद अब यह थोड़े संभले है। जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है। बिटकॉइन ( Bitcoin ) हो या इथेरियम  ( Ethereum) ( Dogecoin ) शिब ( SHIB INU ) सभी कॉइन और टोकन में चमक लौट आई है। वहीं Crypto Market के Stock Market साथ कदमताल कर बढ़ रहा है। अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। 


 बजट में  पहले डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की गई है।  वहीं Cryptocurrency से होनेवाली आय पर टैक्स लगाने की घोषणा की गई है। जिससे भारत में Cryptocurrency के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बादल छंटते दिख रहे हैं।  Crypto Market में हाल में हुई भारी गिरावट से करोड़ों कमाने की बात सुनकर जिन्होंने निवेश किया था वह अब फंस चुके हैं। 
बिटकॉइन ( Bitcoin ) निचले स्तर से  18 फीसदी, ( Dogecoin ) और शिब ( SHIB INU ) मेंभी निचले से स्तर से रिकवरी हुई  हैं। बिटकॉइन नवंबर में अपने पीक पर था, तब से अब तक यह 45% नीचे आ चुका था। इथेरियम ( Ethereum) ब्लाकचेन नेटवर्क से संबंधित क्वाइन Ether में भी 21 जनवरी के बाद 3000 डॉलर के स्तर को छुआ। 


Crypto Market अभी तक आपने सुना या पढ़ा होगा कि उसने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया और देखते-देखते करोड़पति बन गया। मानो क्रिप्टोकरेंसी पैसे बनाने की एक मशीन है लेकिन हाल के महीनों में जिस तरह से Cryptocurrency में बड़ी गिरावट आई है अब निवेशकों को हकीकत से सामना हो रहा है। विशेषज्ञ इस  गिरावट के कारण जो निवेशक फंसे हैं, उनके पास हड़बड़ी में नुकसान उठाने के बजाय धैर्य रखने की जरूरत है। Cryptocurrency News ताकि मार्केट रिकवर होने पर वह कम से अपनी पूंजी सुरक्षित कर सकें। वहीं अपने निवेश का एक सीमित हिस्सा ही क्रिप्टो में निवेश करें।

Cryptocurrency News : Crypto से लेकर Stock मार्केट में हाहाकार, फंसे निवेशक, क्या करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *