पीस इंडिया वॉलीबॉल चैलेंज ट्रॉफी 2022 का आयोजन
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर के डिहिका हाई स्कूल में पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के तरह से पीस इंडिया वॉलीबॉल चैलेंज ट्रॉफी 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें डिहिका यूथ बॉयज और सुपर राइडर्स टीम फाइनल में पहुंचे। सुपर राइडर्स वॉलीबॉल टीम चैंपियन हुआ।




फाइनल मैच बहुत ही दिलचस्प हुआ जिस में 25 और 24 पॉइंट से जीत हुआ और मैच के आखिरी पल में जीत का फैसला हुआ। इस दौरान पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान एफके, अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जिला आयोजन सचिव सुमन गुहा ठाकुरता के इलावा सीनियर- सचिंद्रनाथ सेनगुप्ता, बीरेंद्रनाथ माजी, श्यामल भंडारी, स्वपन कुमार माजी इंडिया, मनोज मिश्रा और शांति के सदस्य सौम्यदीप माजी, सुभदीप माजी, अनिर्बान मिश्रा, बिप्रदीप माजी शमील द और विनर रनर टीम को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साथ सब खिलाड़ी को प्राइज, जर्सी और मेडल दे कर हौसला अफजई किया गया।
पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान एफके और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया के पीस इंडिया लगतार हर ऐसा इलाका और गांव क्षेत्र में हर तरह का खेल का कार्यक्रम करता रहता है जहां प्रतिभा तो है मगर उन का प्रतिभा लोगो और का सामने नहीं आ पाता है, ऐसे खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ने का मौका देने का प्रयास पीस इंडिया कर रही है। खास कर के ग्रामीण क्षेत्र में पीस इंडिया नियमित हर खेल का कार्यक्रम कराटे रहती है और आगे भी करता रहेगा।