Crypto News Today : लौटी हरियाली, SHIB 50 फीसदी उछला
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः Crypto News Today : लौटी हरियाली, SHIB 50 फीसदी उछला। Cryptocurrency बाजार में तेजी का दौर जारी है। बिटकॉइन ( Bitcoin ) से लेकर मीम क्वाइन और टोकन में भी तेजी देखी जा रही है। लगातार तीन दिनों से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी का दौर जारी है। कई टोकन में तो 50 फीसदी से अधिक की उछाल देखी जा रही है।




जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है। बिटकॉइन ( Bitcoin ) हो या इथेरियम ( Ethereum) ( Dogecoin ) शिब ( SHIB INU ) सभी कॉइन और टोकन में चमक लौट आई है। बिटकॉइन ( Bitcoin ) का भाव 35 लाख को पार कर गया है। इथेरियम ( Ethereum) भी ढाई लाख के करीब है। शिब ( SHIB INU ) 3 दिनों में 50 फीसदी से अधिक उछल चुका है। ( Dogecoin ) में भी 20 फीसदी से अधिक की बढ़त है।
Crypto News Today : लौटी हरियाली से निवेशकों ने राहत की सांस ली है, उनमें फिर भरोसा जगा है। लेकिन तेजी का यह दौर कब तक जारी रहेगा, इसे लेकर अभी भी निवेशकों के मन में सवाल बना हुआ है। वहीं भारतीय स्टाक बाजार( Stock Market ) में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी है। समाचार लिखे जाने तक मेटल्स, पावर, रियल इस्टेट स्टाक्स पर दबाव देखा जा रहा था। HDFC Stocks में भी गिरावट का दौर जारी है।