ASANSOL

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा युवा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर  संजय  सुलतानियाँ को मनोनीत किया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि, की रास्ट्रीय कार्यकारणी एवं रास्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जी अग्रवाल (मुरैना M.P) एवं युवा रास्ट्रीय अध्यक्ष जे के जैन (गर्ग) जयपुर,युवा राष्ट्रीय महामंत्री अमित जी क्याल कोलकत्ता की अनुशंसा पर पश्चिम बंगाल प्रदेश के युवा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर  संजय  सुलतानियाँ को मनोनीत किया गया।


  प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत होने पर सजंय जी सुलतानियाँ ने अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के समस्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते है जितना की परमात्मा से प्रार्थना करने वाले ओर हमे अपने जिम्मेदारी को निभाते हुये अपने कर्तब्य का भी पालन करना चाहिये,आज के युवा ही समाज की नीवं है सो हमे इसे एक सुत्र मे पिरो कर समाज को सशक्त करना है . अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. की स्थापना देश विदेश में फैले हुए समस्त अग्रवालों को एकजुट करने के लिए की गई है इसके साथ साथ समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए एवं व्यवसाय/ शादी विवाह मैं आ रही समस्याओं के समाधान के लिए यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है 


जिससे समस्त अग्रबंधु एक दूसरे का सहयोग कर इन समस्याओं को दूर करने मे वचनबद्ध होंगे अग्रवाल महासभा के तहत राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला स्तर एवं तहसील स्तर तक कार्यकारिणी गठित की गई हैं जहां पर अभी तक कार्यकारिणी गठित नहीं हुई है वहां पर कार्यकारिणी गठित की जा रही है ताकि देश के कोने कोने में अग्र बंधुओं की एक दूसरे तक पहुंच हो एवं किसी भी परेशानी में एक आवाज पर समस्त अग्रबंधु एक दूसरे के सहयोग के लिए उठ खड़े हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *