AMC POLLASANSOL

Asansol में 53 काउंटर से दिये जायेंगे इवीएम, कुछ घंटों में बूथों के लिए रवाना होंगे मतदान कर्मी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol News Live Today ) आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में आगामी 12 फरवरी को होनेवाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी । प्रचार का शोर थम गया है, अब वोटरों की बारी है, 12 फरवरी को नगरनिगम के आसनसोल शहर, बर्नपुर, रानीगंज, कुल्टी, जामुड़िया इलाके के दस बोरो अंतर्गत 106 वार्डों में करीब साढ़े नौ लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। र हजार से मतदान कर्मी और चार हजार पुलिस कर्मी 106 वार्ड के विभिन्न 1182 बूथों के लिए रवाना होंगे। आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज डीसीआरसी सेंटर से अपने अपने पोलिंग सेंटर के लिए मतदानकर्मी रवाना होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में कुल बूथों की संख्या 1182 है. प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल 4 मतदानकर्मी होंगे। कोरोना को देखते हुए बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है.धादका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. शनिवार दोपहर को जब मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी तो बूथ से मतदान कर्मियों के माध्यम से ईवीएम कॉलेज में आएगी. ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम है। यहां 14 फरवरी को 106 वार्डों की गिनती होगी.


Asansol अगले 4 में से 3 ​दिन DRY DAY

Asansol में लोन नहीं भरा, Bank ने फ्लैट पर लिया कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *