ASANSOL

ASANSOL में DUARE SARKAR 16 से

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Duare Sarkar Camp in Asansol) आसनसोल नगरनिगम इलाके में आगामी 16 फरवरी से दुआरे सरकार कैंप की शुरूआत होगी। इसे लेकर निगमायुक्त नितिन सिंघानिया की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में विभिन्न संंबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर बैठक की गई।

बैठक के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि 16 से 21 फरवरी तक दुआरे सरकार का पहला चरण विभिन्न वार्ड स्तर पर आयोजित होगा। इसके बाद एक से सात मार्च तक दूसरा चरण आयोजित होगा। इस दौरान नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैंप में ही मिलेगा। इसके लिए उन्हें सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार योजना पर विशेष जोर दिया जायेगा। बैठक में एडीएम संजय पाल, नगरनिगम के कार्यपालक अभियंता उज्जवल बनर्जी, आरके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Duare Sarkar 15 से, अब इन 6 और योजनाओं का मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *