SAIL DSP में गैस रिसाव, 3 की मौत
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( SAIL Latest News ) सेल ( Steel Authority of India ) के दुर्गापुर स्थित स्टील प्लांट ( Durgapur Steel Plant ) में गैस रिसाव के चपेट में 7 ठेका श्रमिक आये, इसमें चार गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गये थे। चार श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन श्रमिकों की मौत हो गई। इस घटना से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई ।




बताया जाता है कि शुक्रवार को DSP में गैस रिसाव डीएसपी के एसएमएस के कन्वर्टर दो के बेसिक आक्सीजन फर्नेस में गैस रिसाव होने से सात ठेका श्रमिक इसकी चपेट में आ गये। इसमें से गंभीर रूप से अस्वस्थ हुए चार श्रमिक अरूप मजूमदार, साजन चौहान, सिंटू जादव और संतोष चौहान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन श्रमिकों की मौत हो गई। इनके अलावा शेख नजरू, मो. नौशाद अली, संन्यासी बाउरी भी चपेट में आये थे। उनकी हालत ठी क है।