ASANSOL

चैताली के वार पर रेशमा का पलटवार

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol News Today ) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर वार्ड 27 की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ( chaitali Tiwari ) ने आसनसोल नगरनिगम पर कार्यक्रम आयोजित न करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वार किया तो नगरनिगम के बचाव में वार्ड 23 की टीएमसी पार्षद सीके रेशमा ( CK Reshma ) ने नगरनिगम में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर लगाकर पलटवार किया। भाजपा और टीएमसी की महिला पार्षदों के बीच सोशल मीडिया पर वार से राजनीति गरमाती दिख रही है। 25 को पार्षदों का शपथ ग्रहण है। इसके बाद अभी हर महीने बोर्ड बैठक भी होगी, लेकिन अभी से ही भाजपा और टीएमसी पार्षदों के तल्ख तेवर से समझ में आ रहा है कि आगे राजनीतिक माहौल काफी गरमागरम रहनेवाला है।

चैताली तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बांग्ला में पोस्ट किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बांग्ला भाषा का अपमान किया गया, पहली बार नगरनिगम ने कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। वहीं जवाब में सीके रेशमा ने उनके पोस्ट को टैग करते हुए अंग्रेजी में लिखा है कि  मैडम आपनि कोथाय आछेन.., सच्चाई जाने बिना राजनीतिक टीआरपी के लिए इतना डाइलॉग, कुछ भी कमेंट करने से पहले खुद को अपडेट कीजिए। सॉरी मैम इस बार आपको आई वोल्टेज शॉप नहीं मिलेगा। 

read also : Asansol के नवनिर्वाचित मेयर, पार्षदों का शपथ 25 को

read also : Raniganj में पुलिस और डकैतों में मुठभेड़, फायरिंग, पुलिस समेत कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *