ASANSOL

शिल्पांचल में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल: आसनसोल सिलपंचल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया आसनसोल नगर निगम की ओर से निगम मुख्यालय में भाषा दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर नगर निगम के ओएस वीरेंद्र नाथ अधिकारी नवनिर्वाचित पार्षद श्रावणी मंडल तापस कर्मकार आदि मौजूद थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सबला मेला मंच पर मातृभाषा दिवस मनाया गया । यहां डीपीआरडीओ तमोजित चक्रवर्ती वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य समेत अन्य ने भाषा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक मंच की ओर से शाम में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया यहां आयोजित कार्यक्रम में अभिजीत घटक शामिल हुए।

कुल्टी- नेशनल माइनॉरिटी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मात्र भाषा दिवस के उपलक्ष पर मास्क वितरण का कार्यक्रम कुल्टी के नियामतपुर बाज़ार में किया गया। जहाँ नेशनल माइनॉरिटी वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्राय चियरमैन शेख ग़ुलाम रब्बानी अपने पश्चिम बर्धमान टीम के साथ नियामतपुर मोड़ से ले कर सब्जी बाज़ार, लिथुरिया रोड, न्यू रोड एवं मदरसा मोहल्ला तक मास्क वितरण किया।

जहां उन्होंने लोगों के बीच मास्क वितरण किया एवं जो बगैर मास्क के दिख रहे लोगों को मास्क पहनाया एवं लोगों से मास्क पहनने की गुजारिश भी की। मास्क वितरण कार्यक्रम में पश्चिम बर्धमान नेशनल माइनॉरिटी वेलफेयर ट्रस्ट के इंचार्ज मोहम्मद सिराज राजदान, ट्रस्ट के सदस्य नदीम राही, समशेर आलम, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, चैंबर के पी.आर.ओ मोहम्मद कमरु जमा खान, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया।
कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर वाद-विवाद का आयोजन किया गया।
जिसमें देवांशु नाथ, ब्यूटी कुमारी, विशाल राज,तन्मय शंकर, जूही सिंह, पीयूष आनंद,प्रशांत कुमार, दीप्तांशु नाथ, सौम्या सिंह, चेतन आनंद, नव्या पटेल, आदि शामिल हुए तथा सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखें।


विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि 21 फरवरी को 1999 में यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया गया था। यह 21 फरवरी 2000 से दुनिया भर में मनाया जा रहा है। यह घोषणा बांग्लादेशियों (तब पूर्वी पाकिस्तानियों ) द्वारा किए गए भाषा आंदोलन को श्रद्धांजलि के रूप में सामने आई। भाषा आपसी प्रेम, भाईचारे, सौहार्द एवं संस्कारों की पहचान होती है। हम सभी को अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक – नागेश्वर प्रसाद, चेयरपर्सन- डॉक्टर सुजीत कुमार, निदेशिका- डॉक्टर प्रीति कुमारी रंजना, सहायक निदेशक – मुकेश कुमार सिन्हा, शिक्षकगण- दीपक कुमार, पारितोष कुमार पांडेय,सुदीप भट्टाचार्य, ओमप्रकाश, पियूष कुमार, अभिषेक सिन्हा, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय,अतुल कुमार आलोक,सूरज कुमार , रीना कुमारी, तृप्ति कुमारी,स्नेहा कुमारी,सुनीता कुमारी, श्रुति शिखा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *