सुधा देवी बन गई मिष्टी !
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल की तृणमूल नेत्री सह समाजसेविका एवं महिला उद्यमी सुधा देवी ( Sudha Devi ) बन गई मिष्टी बनर्जी , सोशल मीडिया पर सुधा देवी की तस्वीर को लगाकर किसी ने मिष्टी बनर्जी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई है।वह खुद को ज्योतिष बता रही है। यह प्रोफाइल जनवरी में ही बनाया गया है। सुधा देवी को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट कर असलियत उजागर किया।
सुधा देवी ने पोस्ट किया है कि मेरा फोटो दे कर कोई फेंक आईडी बनवाया है ये भाजपा के किसी नेता का चाल है ।ये एक फेंक आईडी है । मुझे बदनाम करने के लिये मेरा फोटो दे कर मुझे इस आईडी से गलत काम कर के मुझे बदनाम करने की एक कोशिश। मेरा नाम सुधा देवी है मैं कोई मिस्टी फिफ्टी नहीं हू