Asansol TMC कार्यालय में सम्मानित किये गये बिधान उपाध्याय
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol TMC कार्यालय में सम्मानित किये गये बिधान उपाध्याय. आसनसोल के मेयर के रूप में बिधान उपाध्याय 25 फरवरी शुक्रवार को शपथ लेंगे। इसके पहले सोमवार की शाम जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में पहुंचे। जहां प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में उन्हें और भावी उपमेयर वसीम उल हक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद अशोक रूद्र, बबीता दास, शिवानंद बाउरी, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।