Asansol में रेलवे क्वार्टर में चली गोली, एक की मौत
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत दोमाहनी रेलवे कालोनी नीचूपाड़ा इलाके में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। पता चला है कि एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके रेलवे क्वार्टर में गोली चली उसका नाम सुरेश चंदेला है, केन्द्रीय विद्यालय में कार्यरत है। मृतक की पहचान आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के इस्माइल होम्योपैथिक कॉलेज क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय अमित बाल्मीकि के रूप में हुई है.
पुलिस ने युवक को आसनसोल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को उस इलाके से एक शॉट रिवॉल्वर या देसी पाइप गन मिली, जहां अमित गिरा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या युवक ने पाइप गन से खुद को सीने में गोली मारकर आत्महत्या की, नहीं, किसी ने उसकी हत्या की है। वहीं, पुलिस उसकी बहन और दामाद से पूछताछ कर रही है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी (मध्य) मनबेंद्र दास अस्पताल ने कहा कि अमित बाल्मीकि के रूप में पहचाने जाने वाले युवक को आवास के सामने गोली मार दी गई थी। एक गोली मिली। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वास्तव में क्या घटना हुई जांच की जा रही है। युवक के सीने में बायीं ओर गोली मारी गई है।