Paschim Burdwan : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता
बंगाल मिरर, आसनसोल : चुनाव आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आयोजन के मुद्दे पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में जिला शासक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। मौके पर विभागीय अतिरिक्त जिला शासक एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मेरा वोट-मेरा भविष्य के नारे के साथ आयोजित किये जाने वाले इस प्रतियोगिता के बारे में जिला शासक अरुण प्रसाद ने सभी को इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रतियोगिता में इंट्री, रजिस्ट्रेशन, नियमावली आदि के बारे में जानकारी दी गई।
अतिरिक्त जिला शासक डा. अभिजीत शेवाले ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशनुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगिता के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रतिभागी पंजीयन कर सकेंगे। वीडियो, गाना, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर डिजाइन, स्लोगन आदि प्रतियोगिता में कोई भी इच्छुक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन आसान, मध्यम और कठिन तीन चरणों में किया जायेगा। भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी 22 भाषा में उम्मीदवार प्रतियोगिता में भागीदारी कर सकेंगे। प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।